Congress and other opposition MPs stage walkout from Lok Sabha amid uproar over BJP MP Pragya Thakur's comments in parliament yesterday, referring to Nathuram Godse as a 'deshbbhakt'. Slamming BJP MP Pragya Thakur's comments on Nathuram Godse, AIMIM chief Asaduddin Owaisi, said that Pragya Thakur has called Godse a patriot, several times. He condemned the BJP saying that they were 'admirers of Godse'.
महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर संसद से लेकर सड़क तक संग्राम बचा है। गुरुवार को लोकसभा में इसको लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दलों ने सदन में चर्चा की मांग करते हुए वॉकआउट किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गोडसे को देशभक्त कहे जाने की उनकी पार्टी निंदा करती है। विपक्ष ने इसको लेकर बीजेपी के साथ-साथ सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। हैदराबाद से AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री से पूछा कि वो स्पष्ट करें कि ये गोडसे का भारत है या गांधी का भारत।
#PragyaThakur #NathuramGodse #AsaduddinOwaisi